चोरी के वाहनों तथा पार्टस सहित काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
अबोहर, 29 अप्रैल। नगर थाना नंबर 1 की पुलिस ने गत सांय मुखबिर की सूचना पर एक युवक को चोरी के वाहनों तथा पार्टस सहित काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनसार थाना प्रभारी परमजीत कुमार ने बताया कि थाने के हवलदार कुलदीप गत सांय गोबिंदगढ टी प्वाईंट पर गश्त कर रहे थे तो उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि मूलियांवाली निवासी सुनील कुमार पुत्र तारा चंद बाईक चुराकर आगे बेचने का काम करता है जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर उक्त युवक को चुराए गए एचएफ डीलक्स बाईक सहित काबू किया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 1 अन्य बाईक, एक एक्टिवा, 1 चैसी व तीन इंजन बरामद हुए हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ भांदस की धारा 379, 411 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
इधर थाना प्रभारी परमजीत ने बताया कि उकत चोर को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उससे पूछताछ कर बरामद हुए अन्य पार्टस सबंधी पूछताछ की जाएगी कि उन्होनें इनके व्हीकलें को कहां से चुराया था ओर कहां पर बेचा है।