अबोहर में पहला इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट आयोजित

खेलों में भाग लेकर युवा ना सिर्फ अपना करियर बना सकते हैं बल्कि देश के उच्च पदों पर भी अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन कर सकते हैं: हरबिंदर सिंह हैरी

अबोहर संधू बॉक्सिंग क्लब की ओर से पहला इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट बीते दिन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस बॉक्सिंग टूर्नामेंट में ओलंपियन बॉक्सर अर्जुन अवॉर्डी मनोज कुमार और इंडिया चीफ कोच गुरबक्श सिंह संधू ने भी पहुंचकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
इस कार्यक्रम में जिला फाजिल्का के एसएसपी, एसपीडी, डीएसपी देहात के अलावा कई पार्टियों के नेताओं ने यूथ अकाली दल के जिला प्रधान व हल्का बल्लुआना के ऑब्जर्वर स. हरबिंदर सिंह हैरी ने भी भाग लिया। इस मौके पर स. हरबिंदर सिंह हैरी ने कहा कि सरकार को खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि पंजाब में नशे बहुत तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं और युवाओं को खेलों की ओर मोड़ कर ही उन्हें नशों से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे खेलों को अपना कर अपना करियर बना सकते हैं। साथ ही देश सेवा में भी अपना अहम योगदान दे सकते हैं।

प्रवीण कुमार इंटरनेशनल प्रोफेशनल बॉक्सर और कोच के स्टूडेंट मनदीप सिंह टीम इंडिया ने बांग्लादेश के बॉक्सर रिजू मंडल को हराकर जीत प्राप्त की।
 इस टूर्नामेंट में करीब 15 मैच हुए जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए बॉक्सरों के अलावा बांग्लादेश दुबई अफगानिस्तान के बॉक्सरों ने भी हिस्सा लिया। विजेता मनदीप सिंह को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया व खिलाड़ियों को हौसला अफजाई के लिए स. हैरी ने 5100/- रुपए की राशि भेट की।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
Translate