सैनिक स्कूल कुंजपुरा में छठी व नौवीं कक्षाओं में प्रवेश के लिए करें 13 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन :- अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार

रोहतक, 30 दिसंबर : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि सैनिक स्कूलों में सत्र 2025-26 में छठी व नौवीं कक्षा में प्रवेश परीक्षा के लिए 13 जनवरी 2025 तक स्कूल की वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/AISSEE पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा में 67 प्रतिशत सीटें हरियाणा के लडक़े-लड़कियों के लिए आरक्षित हंै, जबकि 33 प्रतिशत सीटें देश के अन्य भागों के लडक़े-लड़कियों के लिए हैं। पात्र विद्यार्थी 13 जनवरी 2025 तक विद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हंै। वेबसाइट पर अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की विवरणिका भी उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लडक़े व लड़कियों का जन्म एक अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2015 के बीच हो तथा नौवीं कक्षा में प्रवेश के लिए लडक़ों का जन्म एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 के बीच हुआ हो। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा के दूरभाष 0184-2384551 पर सभी कार्य दिवसों में सम्पर्क किया जा सकता है।
अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि छठी कक्षा में लगभग 90 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें से 80 सीटें लडक़ों व 10 सीटें लड़कियों के लिए हैं। नौवीं कक्षा में इस विद्यालय में लडक़ों के लिए 20 सीटें उपलब्ध हैं। हालांकि इन सीटों की संख्या में बदलाव हो सकता है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 में छठी कक्षा के लिए गणित के 150 अंकों के 50 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 50 अंकों के 25 प्रश्न, भाषा के 50 अंकों के 25 प्रश्न तथा बुद्धि परीक्षण के 50 अंकों के 25 प्रश्न सहित कुल 300 अंकों के 125 प्रश्न पूछे जायेंगे। नौवीं कक्षा के लिए कुल 400 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। इनमें गणित के 200 अंकों के 50 प्रश्न, अंग्रेजी भाषा के 50 अंकों के 25 प्रश्न, बुद्धि परीक्षण के 50 अंकों के 25 प्रश्न, सामान्य विज्ञान के 50 अंकों के 25 प्रश्न तथा सामाजिक अध्ययन के 50 अंकों के 25 प्रश्न शामिल होंगे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
Translate