सर्दियों में लूट गिरोह सक्रिय,मिर्ची पाउडर डालकर नकदी लूटी
सोनीपत 19 दिसंबर। सर्दियां शुरु होते ही लूट गिरोह भी सक्रिय हो गया है। ताजा मामला सोनीपत से सामने आया है जहां ओल्ड डीसी रोड स्थित मसद मोहल्ला के पास एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ पर नकदी जमा कर रहे रेडीमेड गारमेंट्स दुकानदार से नकदी छीन ली। झपटमार आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर 20 से 25 हजार रुपए छीनकर भाग गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कच्चे क्वार्टर मार्केट में बलदेव ठक्कर रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान चलाते हैं। दुकान में बलदेव ठक्कर व उनके बेटे गौरव बैठते हैं। जब वह रात को दुकान बंद करने के बाद दिनभर की सेल के 52 हजार रुपये ओल्ड डीसी रोड पर स्थित एटीएम बूथ पर जमा कराने गए थे। तभी बाहर से एक युवक अंदर आया और आंखों में मिर्च पाउडर मशीन पर रखी नकदी उठा ली। उसने गौरव के हाथ में पकड़ी नकदी छीनने की कोशिश की, लेकिन गौरव ने नहीं दी। उसके बाद वह भाग गया।