गुरुग्राम में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और हरियाणा स्टेट सीएसआर ट्रस्ट के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किए
आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी और केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह की उपस्थिति में गुरुग्राम में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और हरियाणा स्टेट सीएसआर ट्रस्ट के बीच एक MoU पर हस्ताक्षर किए गए।
इस MoU के तहत गुरुग्राम के सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में 100 बिस्तरों वाला गर्ल्स हॉस्टल और 40 कमरों वाला टीचिंग ब्लॉक बनाया जाएगा। साथ ही IT, चिकित्सा और संगीत के उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
इस सीएसआर पहल का उद्देश्य गुरुग्राम और उसके आसपास की लड़कियों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएँ प्रदान करना और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
इस एमओयू के तहत गुरुग्राम के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में ढांचागत तंत्र को विकसित करने के लिए पॉवरग्रिड द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) स्कीम के अंतर्गत करीब 20 करोड़ से अधिक रुपये के विकास कार्य कराए जाएंगे।