श्री नरेंद्र मोदी को 9 या 12 तारीख को लेनी चाहिए प्रधानमंत्री पद की शपथ-सियाग

अंक ज्योतिष का ज्ञान रखने वाले भाजपा खुइयां सरवर मंडल के प्रभारी सियाग बोले,प्रभावशाली रहेगा पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल


सियाग ने अंक ज्योतिष के हिसाब से किया ग्रह चाल की सभी स्तिथियों का खुलासा
अबोहर,7 जून,भाजपा के खुईयां सरवर मंडल प्रभारी तथा अंक ज्योतिष की जानकारी रखने वाले सरपंच सुशील सियाग ढींगा वाली ने अंक विज्ञान के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी को 8 तारीख के शपथ ग्रहण के बजाय 9 या 12 तारीख को अनुकूल बताया है।सियाग ने बताया कि मनुष्य के जीवन पर ग्रहों की चाल,उनका स्थान तथा ग्रहों की गोचरीय स्थिति गहरा प्रभाव डालती है।प्रधानमंत्री जी का वृश्चिक लग्न में जन्म हुआ है जो मंगल का प्रतिनिधित्व करता है।जबकि अंक आठ शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है।सियाग ने बताया कि एक जून से वृश्चिक लग्न में मंगल छठे भाव में प्रवेश करके शत्रुहनता योग का निर्माण किया है जिसके कारण भाजपा को स्पष्ट बहुमत न मिलने के बावजूद एनडीऐ के कुछ घटक प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व स्वीकार करने को सहमत हुए है तथा अनुकूल मंगल इंडिया गठबंधन को भी छिन भिन्न कर कुछ घटक मोदी की तरफ आकर्षित होंगे।यदि मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ आठ तारीख को लेते हैं तो उनके परिणाम 2027 तक प्रतिकूल हो सकते है क्योंकि आठ अंक शनि का है और शनि जनवरी 2023 से अपने पराक्रम तीसरे भाव से चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं जोकि सूर्य का भाव होता है तथा सूर्य और शनि में शत्रुता सम्बन्ध है तथा शनि की दृष्टि को भी क्रूर माना जाता है जो की इस समय दशम भाव पर है जो करियर का भाव होता है।शनि की क्रूर दृष्टि जातक पर बेबुनियाद आरोप लगवाती है जैसे प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्ष ने लगए जैसे कोविड वैक्सीन के, संविधान बदलने का आरोप जिसने प्रधानमंत्री के 400 पार के मिशन को पूरी तरह प्रभावित किया है लेकिन 1 तारीख के बाद मंगल के अनुकूल स्थिति ने मोदी को प्रधानमंत्री कुर्सी पर पहुंचने में मददगार साबित हुआ है जिसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है जबकि शनि अभी भी याथावत स्थिति के अंदर है जो 29 मार्च 2025 तक रहेंगे।शनि का गोचर लगभग अढ़ाई वर्ष रहता है जो की एक प्रधानमंत्री एक कार्यकाल में लगभग दो बार होता है इसलिए शनि 2027 तक प्रतिकूल परिणाम देता रहेगा क्योंकि 2025 का शनि गोचर पांचवें भाव में होगा जो राजयोगी नहीं माना जाता। और 2027 में जब शनि षष्ठम भाव में आएगा तब प्रधानमंत्री को प्रभावशाली स्थिति में लाएगा जोकि एक लम्बा अंतराल है।इसलिए जो स्थिति शनि 2027 में निर्मित करेगा वह स्थिति मंगल आज ही प्रदान कर रहा है। जबकि 9 अंक शुभता इसलिए भी देगा क्योंकि अंक 9 के मित्र अंक 3,6 है तथा अंक तीन बृहस्पति का अंक है वह भी एक मई से सप्तम भाव में गोचर करके लग्न पार दृष्टि डाल रहे हैं।i इस गणना के आधार पर प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए 8 अंक की बजाए 9 और 12 अंक शुभ है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
Translate