गुरुग्राम:सोहना की आशियाना सोसायटी में तेंदुआ घुसा,मचा हड़कंप
गुरुग्राम,12 जनवरी : गुरुग्राम के सोहना के सेक्टर 33 की अनमोल आशियाना सोसाइटी में तेंदुआ घुस गया जिससे हड़कंप मच गया। तेंदुआ अनमोल आशियाना सोसायटी के एसटीपी प्लांट में शनिवार रात लगभग 12.30 बजे घुसा। सूचना मिलते ही देर रात 1.30 बजे वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।
बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्कयू ऑपरेशन 5 घंटे तक चला। बिना ट्रेंक्यूलाइज्र की मदद से तेंदुए का रेस्क्यू किया। पानी की फवार और दरवाजा काटकर तेंदुए का रेस्क्यू किया। वहीं वन विभाग और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट की मानें तो नर तेंदुए की उम्र 6 से 7 साल बताई जा रही है।
CATEGORIES ਹਰਿਆਣਾ