सेवा भारती द्वारा वीर बाल दिवस आयोजित


अबोहर, 26 दिसम्बर। प्रमुख समाज सेवी संस्था सेवा भारती द्वारा वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन सिविल अस्पताल स्थित स्वामी विवेकानंद पुस्काल्य एवं वाचनाल्य में अध्यक्ष नरेश बाघला के नेतृत्व में किया गया। श्री कृष्ण शास्त्री के सान्ध्यि आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में संदीप गांधी व श्रीमती राम प्यारी मुख्यातिथि के रुप में उपस्थित हुए। यज्ञ प्रार्थना पश्चात संस्था के महासचिव कुलभूषण हितैषी ने उपस्थिति को बताया कि दशम पिता गुरू गोबिंद सिंह के समस्त परिवार ने सर्व समाज की रक्षा के लिए चार साहिबजादों संग जो बलिदान अन्याय के खिलाफ दिया वह हमें सदैव स्मरण रखना होगा। श्री हितैषी ने आह्वान किया कि बाबा अजीत सिंह और बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा हेतू मुगलों की यातनांए सहते हुए वीरता और धर्म पर अडिग रहते हुए धर्म प्राणों से प्यारा है वचन देकर युवा पीढी को संदेश दिया है कि हमें अपने वत्न से प्यार के लिए संकल्पबद्ध रहना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य सलाहकार सतपाल गिल्होत्रा, सुभाष छाबड़ा, सुभाष नोखवाल, नरेश धूडिया, दुर्गादास कटारिया, डा. परमानंद धूडिय़ा, कमलकांत खन्ना, डा. ओम प्रकाश जुनेजा, केवल कृष्ण कपूर, रामचंद छाबड़ा, प्रचार मंत्री दीपक मेहता, मनोज गोयल व उमा त्रिपाठी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि संदीप गांधी व राम प्यारी को दोशाला देकर सम्मानित किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
Translate