Haryana CMO में नई नियुक्तियों का सिलसिला लगातार जारी

चीफ सेक्रेटरी ने जारी किया आदेश

चंडीगढ़, 7 दिसंबर। हरियाणा CMO में नई नियुक्तियों का सिलसिला लगातार जारी है। हरियाणा सीएम नायब सैनी के 2 OSD नियुक्त किए गए हैं। राज नेहरू और भारत भूषण भारती को CMO में ये जिम्मेदारी दी गई है। दोनों ही सीएम नायब सैनी के लिए ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) होंगे। चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी ने दोनों की नियुक्ति से संबन्धित आदेश जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, राज नेहरू श्री विश्वकर्मा स्किल्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर रह चुके हैं। वह केंद्रीय मंत्री खट्टर के करीबी भी माने जाते हैं। वहीं भारत भूषण भारती इससे पहले मनोहर लाल खट्टर के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके हैं।

OSD यानि ‘ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी’। ओएसडी का पद बेहद माना जाता है। CMO अर्थात मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम के ओएसडी के रूप में इनकी नियुक्ति की जाती है। ओएसडी के हाथ में सीएम ऑफिस के काम काज की ज़िम्मेदारी होती है। खासकर सीएम से जुड़े कामों को लेकर ओएसडी की सक्रियता देखी जाती है। ओएसडी जरूरी मुद्दों पर सीएम को सलाह भी देते हैं।

CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82?
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
Translate