भू मालिकों को अवार्ड राशि लेने के लिए जरूरी दस्तावेज निर्धारित समयावधि में जमा करवाने जरूरी: धीरेंद्र

भू मालिकों को अवार्ड राशि लेने के लिए जरूरी दस्तावेज निर्धारित समयावधि में जमा करवाने जरूरी: धीरेंद्र खड़गटा
रोहतक, 21 दिसंबर। उपायुक्त एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रोहतक के प्रशासक धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि रोहतक जोन के अंतर्गत जिला रोहतक-पानीपत-सोनीपत-झज्जर के भू-मालिकों की शहरी सम्पदा विभाग द्वारा अर्जित भूमि की मूल अवार्ड की राशि व माननीय न्यायालयों द्वारा बढ़ोतरी राशि का भुगतान भूमि अर्जन अधिकारी, शहरी सम्पदा विभाग, सैक्टर 2-3 रोहतक कार्यालय द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने सभी संबंधित भू-मालिकों से कहा है कि वे अपनी अर्जित भूमि से संबंधित दस्तावेज, बैंक खाता की प्रति, आईएफएससी कोड नंबर, पैन नंबर व आधार नंबर इत्यादि अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर-अंदर जमा कराये ताकि अवार्ड की राशि व बढोतरी राशि के वितरण कार्य का निपटान शीघ्र किया जा सके। इसके बाद बढ़ोतरी राशि पर इस कार्यालय द्वारा कोई ब्याज देय नहीं होगा।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
Translate